जिन्नाह बनाम सर छोटू राम
(लार्ड हैली, पंजाब के गवर्नर जनरल मेज़बान हैं)
लार्ड हैली (सर छोटू राम से): सर छोटू राम, प्लीज मीट मिस्टर जिन्नाह फ्रॉम लन्दन।
सर छोटू राम(मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ते हैं !)
(जिन्नाह से): मिस्टर जिन्नाह, ये हैं हमारे पंजाब की शान सर छोटू राम, जिनसे मिलने की आप की ख्वाहिश थी.
जिन्नाह(ऐंठा हुआ; ऊपर से नीचे ताड़ता हुआ): हाउ दू यु डू?
(स्टेज डायरेक्शन: ऑर्डरली कान में कुछ फुसफुसाता है और लार्ड हैली बाहर चले जाते हैं.)
लार्ड हैली :वेल जेंटलमेन, ई विल लीव यू बोथ तो टॉक थे मैटर्स ओवर. काइंडली एक्सक्यूज़ में फॉर आ मिनट.
जिन्नाह(कुर्सी तिरछी करके चुपचाप बैठा रहता है , अखबार पढ़ने का नाटक कर रहा है )
सर छोटू राम(जिन्नाह की अकड़ देख के, हँसते हुए अपनी कुर्सी १८० डिग्री घुमा के बैठ जाते हैं)
(घड़ी की सूंई चलती जा रही है; हैली लौट आते हैं- दृश्य देख हैरान हैं. )
लार्ड हैली: ओहो! माय फ्रेंड्स, इट सीम्स बात आगे बढ़ी नहीं। ..
लार्ड हैली (सर छोटू राम से): सर छोटू राम, माय फ्रेंड जिन्नाह इस फीलिंग इग्नोर्ड। यह बेरुखी क्यों?
सर छोटू राम: माय लार्ड, जिन्नाह ठहरे गुजरती सौदागर और में पंजाब का किसान। सो गुजरती वकील मुझसे जिरह में तो जीत सकते हैं , मरोड़ में नहीं।
हैली: सर छोटू राम! व्हाट इस 'मरोड़'? एनादर इंटरेस्टिंग वर्ड फ्रॉम कंट्रीसाइड - इसका क्या अर्थ है?
सर छोटू राम: लार्ड हैली जब एक जाट-किसान का सब बिक जाता है तो जो बाकी रह जाये उसे मरोड़ कहते हैं। सो जिन्नाह एक बोहरा खानदान से हैं, तोह यह मुकदमा तो जीत भी जाऐं, मरोड़ में न ठहर पाएंगे।
हैली: (ठहाका लगा के): हो हो , छोटू राम जी, इन्हे मुआफ़ भी कर दीजिये। हियर इस आ डेडलॉक।जेंटलमेन यू मस्ट रेसोल्वे तिस इशू। आपको बात सुलझा लेनी चाहिए।
जिन्नाह: मिस्टर छोटू राम, में चाहता हूँ कि आप अपनी पार्टी का नाम यूनियनिस्ट पार्टी से बदल कर मुस्लिम लीग रख लें।
छोटू राम: आपकी मर्ज़ी से पंजाब नहीं चलता जिन्नाह साहिब।
जिन्नाह: वैसे भी आपकी पार्टी में बहुतायत मुसलमानों की है.
छोटूराम: मिस्टर जिन्नाह आप मेरे १०२ विधायकों में से अगर एक भी तोड़ दें तोह में लाहौर के चौराहे पे फांसी खालूंगा।
जिन्नाह: पाकिस्तान बनने में मुसलमान का हक़ है।
छोटूराम: जिन्नाह साहिब, अगर मज़्ज़हब से देश बनते तोह सारे मुसलमान मुल्क एक होते।
जिन्नाह: वे विल हैवे इंडिया डिवाइडेड और डेस्ट्रोएड।
छोटू राम: जब तक में ज़िंदा हूँ तब तक तो ऎसा होने नहीं दूंगा। ( हैली से ) माय लार्ड, आज से कुछ हफ़्तों बाद आप लायलपुर में एक ऐसी जन सभा को देखेंगे जो कभी न देखि हो - कम्युनल ताकत को , लोगों की ताकत से लड़ना होगा)
(बाद-इ-मुखालिफ से न घबरा, इ उक़ाब
ये तो चलती हैं तुझे उंच्च उड़ाने के लिए !)
No comments:
Post a Comment